हाथरस, जून 15 -- - कोतवाली सदर इलाके की गणेश सिटी कॉलोनी स्थित हाथरस जंक्शन के वीर नगर निवासी ग्राम प्रधान के घर को बदमाशों ने बनाया निशाना - परिवार के सभी सदस्य गए थे अपने पैतृक गांव वीरनगर, वापस लौटे तो घर का टूटा मिला ताला, सिलेंडर व साइकिल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए बदमाश हाथरस। शहर की गणेश सिटी कॉलोनी में रह रहे हाथरस जंक्शन के गांव वीरनगर निवासी ग्राम प्रधान के घर को चोरों ने निशाना बनाया। यहां से बदमाश सिलेंडर, साइकिल सहित घर का अन्य सामान चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव वीर नगर निवासी कन्हैया सारस्वत पुत्र विजयपाल सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। उनका कोतवाली सदर इलाके की गणेश सिटी में मकान है। 12 जून को कन्हैया सारस्वत परिवार के साथ अपने पैतृक गांव वीर नगर गए थे। ...