हरिद्वार, दिसम्बर 20 -- ग्राम प्रधान की शिकायत पर फेरुपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनी पेयजल योजना की जांच करने पहुंची अफसरों की टीम को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। उनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर, अफसरों ने ओवरहेड टैंक और पानी की लाइन जांचकर रिपोर्ट तैयार की, जिसे डीएम को सौंपा जाएगा। दरअसल, ग्राम प्रधान मीनू सैनी ने आरोप लगाया है कि इस योजना के तहत बनी पाइपलाइन से कई जगह पानी रिस रहा है। केवल डेढ़ फीट की गहराई में पाइप लाइन डाली गई है, जबकि इसका मानक तीन फीट है। लिहाजा, नालियों का गंदा पानी इस पाइपलाइन में घुस रहा है और लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सैनी, उप प्रधान सुनील सैनी, प्रधान गिरवर, ललित सैनी, योगेंद्र सैनी, राज सिंह सैनी, सुभाष आर्य, अजीत चौहान, मनोज ...