दुमका, नवम्बर 13 -- मसलिया, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में बुधवार ग्राम प्रधान संगठन का एक बैठक ग्राम प्रधान के प्रखंड अध्यक्ष हरिनारायण पंडित की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम प्रधान, लेखाहोड़ सहित गुडित एवं नाइकी उपस्थित थे। मौके पर प्रधानों के अध्यक्ष हरिनारायण पंडित ने 28 नवंबर को बांसकनाली दुमका में ग्राम प्रधान एवं मांझी संगठन की ओर से आयोजित होने वाली वार्षिक कराम को सफल करने के लिए सभी को ससमय उपस्थित होने को कहा। उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को वर्ष 2025-26 का ऑनलाइन रसीद काटने का निर्देश दिए। वहीं उपस्थित सभी ग्राम प्रधान एवं मांझी संगठन के सदस्यों को वर्तमान वर्ष में अत्यधिक बारिश के कारण फसलों में भूरा कीड़ा लगने से हुई क्षति को लेकर चर्चा करते हुए मुआबजा के लिए नष्ट फसलों के फोटो के साथ एक आवेदन अंचलाधिकारी को...