देवरिया, मई 5 -- तरकुलवा (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र की एक महिला ग्राम प्रधान की बहू का शव सोमवार की सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। बताया जा रहा है कि महिला की इन दिनों तबीयत खराब चल रही थी। तरकुलवा थाना के ग्राम रामपुर धौताल की उषा देवी ग्राम प्रधान हैं। सोमवार की सुबह उनकी बहू सुनीता यादव (32) पत्नी अभिमन्यु बच्चों को भोजन कराने के बाद स्कूल कसया कुशीनगर भेज दी। ससुर रविन्दर यादव दूध लेने तरकुलवा तो पति किसी की पंचायत करने चले गए। गांव की एक महिला सुबह साढ़े आठ बजे ग्राम प्रधान के घर पहुंची तो देखा कि कोई नहीं है। जब सुनीता के कमरे की तरफ गई तो अवाक रह गई। साड़ी के फंदे से छत की ...