बागपत, जून 30 -- पिलाना बिजली घर के पास दौलतपुर ग्राम प्रधान की इंर्वटर-बैटरी की दुकान है। शनिवार की रात चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। चोर दुकान से लाखों रुपये के इंर्वटर-बैटरे और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। दौलतपुर ग्राम प्रधान मुजफ्फर अली की पिलाना बिजली घर के पास इंर्वटर-बैटरी की दुकान है। रविवार की सुबह करीब आठ बजे ग्राम प्रधान मुजफ्फर अली दुकान पर पहुंचे, तो दुकान के पीछे कुंबल मिला। दुकान के ताले भी टूटे हुए थे। दुकान के अंदर से चोर करीब डेढ लाख रुपये के इंर्वटर व बैटरी चोरी कर ले गए। गल्ले में रखी हजारों रुपये की नकदी भी चोरों ने साफ कर दी। पीड़ित ने थाना सिंघावली अहीर पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। उधर, थाना सिंघावली अहीर प्रभारी सोहनवीर सिंह सोलंकी का कहना है कि इस मामले मे...