गाजीपुर, नवम्बर 16 -- जमानिया। करजही ग्राम सभा के बाईपास रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार सुबह एक लावारिश बछड़ा अचेत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। राहगीरों की आवाजाही के बावजूद उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। उसी दौरान ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार वहां से गुजरे और बछड़े की हालत देखकर तुरंत रुक गए। उन्होंने बिना देर किए पशु चिकित्सालय को सूचना दी। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सक टीम मौके पर पहुंची और बछड़े का प्राथमिक उपचार शुरू किया। टीम ने बताया कि वह लंबे समय से भूखा-प्यासा था, जिसके कारण अचेत हो गया था। कुछ देर उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। ग्राम प्रधान ने कहा कि पशु भी समाज का हिस्सा हैं और समय पर मदद मिलना बेहद जरूरी है। पशु चिकित्सकों ने अपील की कि घायल या अचेत पशु दिखने पर तुरंत सूचना दें ताकि समय पर उपचार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्...