प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- प्रतापगढ़। सदर विकासखंड के कुसुमी ग्राम प्रधान तौहीद आलम की जमीन पर लगे कुर्की के बोर्ड बुधवार को प्रशासन ने हटवा दिया। इस दौरान देहात कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। तौहीद आलम पर आपराधिक केस के कारण पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। डीएम के आदेश के बाद उनका घर कुर्क कर लिया गया था। अलग-अलग जमीन पर कुर्की के चार बोर्ड लगाए गए थे। तौहीद के हाईकोर्ट जाने के बाद डीएम ने सप्ताह भर पूर्व कुर्की का आदेश निरस्त कर दिया। बुधवार को नायब तहसीलदार सदर आनंद यादव ने राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कुर्की के सभी बोर्ड हटवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...