सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- थाना सदर बाजार क्षेत्र में बाइक सवार दो आरोपियों द्वारा ग्राम प्रधान की पत्नी की कार में घुसकर बेटे पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ग्राम प्रधान ने थाना सदर बाजार में दोनों अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव जमालपुर के ग्राम प्रधान पृथ्वी सिंह की पत्नी विद्या देवी ने तहरीर में बताया कि वह अपने बेटे अंकुश कुमार के साथ अपनी कार से बेटी के ससुराल रामनगर जा रही थीं। आरोप है कि सहारनपुर से निकलते ही बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करने लगे। उन्होंने कई बार कार को ओवरटेक किया और रास्ते में रोकने की कोशिश की। विद्या और उनका बेटा डर के मारे कार नहीं रोके और आगे बढ़ते रहे। जब पेपर मिल के पास रेलवे फाटक बंद ...