बिजनौर, दिसम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान ने भुगतान के नाम पर पंचायत सचिव पर घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। ग्राम प्रधान ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को कोतवाली देहात थाने में दी तहरीर में महिला ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि उसकी ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सचिव महिला ग्राम प्रधान पर बुरी नजर रखता है। गांव में जो विकास कार्य हुए हैं उनका भुगतान रुका हुआ है। पंचायत सचिव भुगतान के बदले महिला ग्राम प्रधान के साथ गलत कार्य करना चाहता है। आरोप है कि रविवार को दोपहर करीब एक बजे वह घर पर अकेली थी। इस दौरान पंचायत सचिव उसके घर आया था। ग्राम प्रधान का आरोप है कि सचिव यह कहते हुए उसके घर में जबरदस्ती घुस गया कि आज भुगतान की बात करने आया हूं। घर में घ...