श्रावस्ती, जुलाई 2 -- श्रावस्ती। पंचायत सहायक की नियुक्ति में गड़बड़ी पर जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान का वित्तीय पावर सीज कर दिया है। इसके साथ ही त्रिसदस्यीय समिति का गठन करके गांव के विकास कार्यों को कराने का आदेश दिया है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि विकास क्षेत्र गिलौला की ग्राम पंचायत डिकरा निवासी सुभद्रा शुक्ला ने पंचायत सहायक की नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए हाईकोर्ट में अपील की थी। इस पर ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करके कारण बताने का निर्देश दिया गया था। लेकिन ग्राम प्रधान ने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर ग्राम प्रधान रुचि देवी का वित्तीय पावर सील कर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य मीना देवी पत्नी मुरली, बृजेश कुमार पुत्र अतिवंत प्रसाद और अश्वनी पुत्र अर्जुन प्रसाद को त्रिसदस्यीय समिति का सदस्य बना कर ग्राम पं...