पीलीभीत, मार्च 21 -- धोखाधड़ी कर दूसरे के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की धनराशि ट्रांसफर करवा दी गई। पीड़ित ने ग्राम प्रधान और सचिव पर आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम मानपुर हटुआ निवासी ओमप्रकाश ने कोर्ट के आदेश पर थाना गजरौला में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसने वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवेदन किया था। उसमे उसका आवास स्वीकृत भी हो गया था। परंतु तत्कालीन ग्राम प्रधान हरीओम और सचिव राहुल कनौजिया ने गांव के ही ओमप्रकाश नाम के एक अन्य व्यक्ति से सांठगांठ कर उसके दस्तावेज लगाकर धोखाधड़ी से धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर करवा दी। 1 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि उसके खाते में ट्रांसफर की ...