नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- यूपी के संभल में अंतरराज्यीय फर्जी बीमा गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बनियाठेर थाना पुलिस ने रविवार को ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पर मृतकों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर बीमा क्लेम कराने में मदद करने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने रुपये के लालच में फर्जी दस्तावेज तैयार करने की बात स्वीकार की है। पुलिस के मुताबिक, बनियाठेर निवासी सुगरवती पत्नी सत्यवीर सिंह की मृत्यु 5 नवंबर 2020 को बीमारी के चलते हो गई थी। इसके बाद गिरोह के सरगना वाराणसी निवासी ओंकारेश्वर मिश्रा और उसके साथियों ने पीड़ित परिवार से संपर्क कर सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा दिया। गिरोह ने 11 जनवरी 2021 को महिला का बीमा करवा दिया। बीमा दस्तावेजों में महिला की मृत्यु की तारीख बदलकर 31 ...