मिर्जापुर, दिसम्बर 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जनपद के ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों को प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत अपने-अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी संतोष कुमार ने ग्राम प्रधानों को पत्र भी जारी किया है। पीएम सूर्यघर योजना को लेकर प्रदेश शासन से लेकर जिला प्रशासन तक गंभीर है। पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल को लगवाने के लिए प्रचार-प्रसार से लेकर सभी प्रधान, सचिव ही नहीं अधिकारी और कर्मचारी आम जनता को जागरूक बना रहे है, लेकिन खुद अपने घर कोई नहीं लगवा रहा है पर अब पंचायतीराज विभाग ऐसा नहीं होने देगा। दूसरे को सोलर पैनल का पाठ पढ़ाने से पहले अपने-अपने घरों पर लगवाना होगा। इसकी शुरुआत भी धरातल पर यानि ग्रामप्रधान और सचिव स्तर से की जाएगी। इसके बाद पंचायती राज विभाग के ...