सुल्तानपुर, अक्टूबर 9 -- भदैया, संवाददाता। आईजीआरएस की शिकायत सुनने महिला के पास पहुंचे ग्राम प्रधान और लेखपाल पर विपक्षियों ने दिनदहाड़े बुधवार को जानलेवा हमला बोल दिया। आरोप है कि दबंगों ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से प्रधान की पिटाई की तथा अवैध तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। मामले में धम्मौर पुलिस ने रिटायर्ड फौजी समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। दुबेपुर ब्लॉक क्षेत्र के पकड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान विजय कुमार पुत्र नथई बुधवार को जद्दूपुर गांव (थाना क्षेत्र धम्मौर) में लेखपाल अखिलेश सिंह के साथ आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज एक महिला की शिकायत सुलझाने पहुंचे थे। प्रधान और लेखपाल शिकायतकर्ता राजकुमारी यादव पत्नी शिवचरण यादव से वार्ता कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान प्रतिवादी लल्ला यादव (रिटायर्ड फ़ौजी) अपने पिता शिव प्र...