प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- दयालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा के पचौरी गांव में दो युवकों की पिटाई का विरोध करने पर ग्राम प्रधान, उसके बेटे की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोग लाठी डंडा लेकर निकल पड़े तो आसपुर देवसरा, पट्टी, कंधई एसओ फोर्स के साथ पहुंच गए। घटना को लेकर गांव में तनाव है। पचौरी ग्राम प्रधान रामसुख वर्मा सोमवार शाम घर से करीब की लाखीपुर बाजार जा रहे थे। कुछ ही दूर पर गांव के बसंतलाल और सनी वर्मा को कुछ लोग मारपीट रहे थे। ग्राम प्रधान रुककर बीच बचाव करने लगे तो आरोपियों ने उन पर हमला बोल दिया। आरोप है डंडे और धारदार हथियार से ग्राम प्रधान को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बेटा शैलेश बीच बचाव को पहुंचा त...