नोएडा, जनवरी 9 -- -सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन की जागरुकता के लिए जिला स्तरीय बैठक हुई -ग्राम सभा चौपालों और आशा बहनों के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक किया जाएगा नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर नोएडा स्थित विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए यह बैठक हुई थी। इसमें सभी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से ग्रामीणों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा गया है। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की। इसमें पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. प्रवीण रंजन सिंह और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. उद...