सिद्धार्थ, फरवरी 22 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज ब्लॉक सभागार में शनिवार को प्रधानों के साथ बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्र ने बैठक कर विकास कार्यों पर चर्चा करने के साथ ही जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। साथ ही सभी ने गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प लिया। बीडीओ ने सभी ग्राम प्रधानों से शासन की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने की दिशा में बेहतर काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान अपने-अपने ग्राम पंचायतों में पूरी निष्ठा के साथ विकास कार्य करें। गांव में मनरेगा के तहत कार्य कराकर श्रमिकों को रोजगार दें। शासन की मंशानुरूप योजनाओं को गांव के लोगों तक पहुंचाने का कार्य करें। गांव में खुली बैठक कर गरीब पात्रों का चयन करके प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में पात्रों का नाम अंक...