पीलीभीत, अप्रैल 7 -- राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत ब्लाक कार्यालय पर ग्राम प्रधानों, एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम विकास अधिकारियों का पंचायत विकास सूचकांक आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा एवं सुशासन वाली ग्राम पंचायत थीम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। बीसलपुर ब्लाक सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ स्टेट ट्रेनर वीर सक्सेना ने किया। प्रशिक्षक अशोक कुमार तोमर ने सतत विकास लक्ष्य में ग्राम पंचायत की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए फिल्म का प्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्र में एलएसडीजी की प्रगति के आंकलन के लिए पंचायत विकास सूचकांक और संस्थागत तंत्र के उन्मुखीकरण पर चर्चा कर लाभ रणनीति और परिणाम पर समूह में चर्चा की। प्रशिक्षण के माध्यम से सतत विकास के स्थानीयकरण पंचायत विकास सूचकांक, ग्राम स्वराज आदि पर समुच...