लखनऊ, जुलाई 29 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज विकास खण्ड में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पाई) संस्करण 2.0 के योजनान्तर्गत विभिन्न घटको की जानकारी व परीक्षण के लिए मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित बैठक का ग्राम प्रधानों ने बहिष्कार कर दिया। बैठक में सिर्फ ब्लॉक अधिकारी ही मौजूद रहे। प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधानों के खिलाफ कोई शिकायत होने पर बिना वास्तविकता जांचे अधिकारी कार्रवाई करने की बात करने लगते है लेकिन ग्राम प्रधान सफाई कर्मी की कमी व अन्य कोई बात कहते है तो ब्लॉक अधिकारी नजरंदाज कर देते हैं। जिससे नाराज ग्राम प्रधानों ने ब्लॉक में आयोजित बैठकों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...