अमरोहा, सितम्बर 23 -- अमरोहा। ग्राम प्रधानों ने जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वर्ष 2002 में मंडी धनौरा-फीना मार्ग से लिंक रोड पाखराबाद से पारा खालसा अहरौला माफी होते हुए कासम सराय तक 4.300 किमी सड़क का निर्माण मंडी परिषद ‌द्वारा करवाया गया था। सड़क के टूटने पर वर्ष 2017 में मरम्मत कार्य करवाया गया था। अब यह सड़क पूरी तरह गड्‌ढों में तब्दील हो चुकी है। वाहन चालक, राह‌गीर, वि‌द्यालय आने-जाने वाले बच्चों संग बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने तक में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में जलभराव और कीचड़ के चलते स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बताया कि वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मरम्मत कार्य का आदेश हुआ था लेकिन कार्य नहीं किया गया। मार्ग से आसपास के कई गांवों के लोग आवागमन करत...