दुमका, अक्टूबर 8 -- शिकारीपाड़ा। शिकारीपाड़ा अंचल कार्यालय परिसर में ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई। बैठक में ग्राम प्रधानों को संबंधित गांव का भूमि लगान राजस्व वसूली पर जोड़ देते हुए सभी रियतों को विधिवत राजस्व जमा करने, संबंधित ग्राम प्रधान के मौजा क्षेत्र में खास गोचर अन्य प्रतिबंधित भूमि पर की गई अतिक्रमण की सूचना कार्यालय में देने के अलावा ग्राम प्रधानों ने अतिक्रमण भूमि को अविलंब अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर अब तक की गई पहल पर जोर देते हुए पदाधिकारी से मांग की। वहीं प्रखंड क्षेत्र के शिकारीपाड़ा, केसरगढ़, पोखरिया मजलाडीह, पिनरगड़िया, लताकानदर, सरसडगाल आदि क्षेत्र में की गई भूमि के अतिक्रमण की जांच की मांग की गई। बैठक में अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, ग्राम प्रधान आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...