जौनपुर, जून 1 -- चंदवक। थाना परिसर में शनिवार शाम पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने प्रधानों,पूर्व प्रधानों, संभ्रांत लोगों व पुलिस कर्मियों की एक साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत लोगों व पुलिस कर्मियों के समन्वय व संवाद से अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। जनप्रतिनिधियों की सूचना व सुझावों पर पुलिस कर्मी कार्य करते हैं तो असामाजिक गतिविधियों पर लगाम कसी जा सकती है। पुलिस व जनप्रतिनिधियों में बेहतर समन्वय से अच्छे परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। समन्वय बैठक में दो गांवों के प्रधानों ने आरोप लगाया कि एक गांव की नाबालिग लड़की के अपहरण के मामलें में एक प्रधान को पुलिस ने आरोपी बनाया। प्रधान को हिरासत में लेकर बाद में पैसा लेकर छोड़ने की शिकायत की। एसपी ने भरोसा दिया कि पूरे मामले की जांच करायी जाएगी। आरोप सही साबित हुआ तो दोषिय...