सहारनपुर, मई 21 -- नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में पानी की जांच को लेकर ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी से मिला। डीएम को संबोधित ज्ञापन में पानी की जांच कराने और दूषित पानी से ग्रामीणों को हो रही गंभीर बीमारियों की जानकारी दी। सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। बताया कि नकुड़ विधानसभा के अधिकांश गांवों में कैंसर, लीवर, किडनी से संबंधित गंभीर रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते ग्रामीणों की असामायिक मौत हो रही है। गंभीर बीमारियों के लिए दूषित पानी मुख्य कारण बताया जा रहा है। इस संबंध में संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं मिला है। ग्राम प्रधानों ने अकाल मौतों पर अंकुश लगाने के लिए...