हल्द्वानी, दिसम्बर 11 -- हल्द्वानी। ऊर्जा निगम ने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के लिए ग्राम प्रधानों को जागरूक किया। गुरुवार को कमलुगाजा बिजलीघर के आयोजित कार्यक्रम मे अभियंताओं ने मीटर से जुडे फायदे बताए। ग्रामीण क्षेत्र मे मीटर बदलने के लिए सहयोग करने की अपील की गई। बताया कि बिजली से जुडी सुविधाओं को आधुनिक तकनिक से लैस करने के लिए मीटर बदले जा रहे है। इसके माध्यम से उपभोक्ताओं को बिजली खर्च की सटीक जानकारी मिलेगी। वहीं समय से बिल नही मिलने की समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर मुख्य अभियंता राजेंद्र गुंज्याल, अधिशासी अभियंता एसके गुप्ता, उपखंड अधिकारी वीबी जोशी सहित विभागीय अभियंता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...