मुरादाबाद, मई 17 -- शासन और पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे रोड सेफ्टी मिशन के तहत थाना कांठ में शनिवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मिशन रोड सेफ्टी यातायात के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ विवेक शर्मा ने ग्राम प्रधानों और पुलिस कर्मियों को यातायात की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दुपहिया वाहन पर बिना हेलमेट लगाए न चले। नंबर प्लेट आरसी, ड्राइवरी लाइसेंस सभी दस्तावेज पूरे होने चाहिए और शराब पीकर नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुत लोगों की जान चली जाती है। शासन और पुलिस विभाग द्वारा यातायात के नियमों के बारे में लगातार जागरूक किया जाता है और वाहनों के चालान भी किए जाते हैं परंतु इसके बावजूद भी लगातार दुर्घटनाओं में मौत होना गंभीर विषय है। सभी ग्राम प्रधान अपने ग...