गंगापार, दिसम्बर 1 -- मांडा ब्लॉक के सभागार में आयोजित वानिकी एवं पौधशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत अधिकारियों को पौधशाला प्रबंधन एवं पौधरोपण के बारे में जानकारी दी गई, इसके बाद मांडा खास की कुसंडा पौधशाला में प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सोमवार को ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि राजमणि द्विवेदी ने सभी प्रधानों से अपील की कि वे पौधरोपण कार्य को अपना नैतिक दायित्व समझते हुए इसमें शत प्रतिशत प्रतिभाग करें। शत्रुघ्न पांडेय ने पौधशाला प्रबंधन के बारे में बताया। वन दारोगा आदर्श त्रिपाठी ने किसानों से कृषि वानिकी के महत्व को बताकर कृषि वानिकी को प्रोत्साहित करने की बात कही। कार्यक्रम में सहायक अभियंता दिनेश पांडेय, ग्राम प्रधान मांडा खास डाक्टर असद अली, धनंजय सिंह ग्राम प्रधान गेरु...