लातेहार, सितम्बर 25 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों को अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंचायती राज विभाग से जुड़े मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार पांडेय और मुकेश साव उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने पंचायत स्तर पर स्वशासन, ग्रामसभा की पारदर्शिता और जवाबदेही के तहत ग्रामसभा को प्रदत्त अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही ग्रामसभा की भूमिका को ग्रामीण विकास योजनाओं में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बताया। ग्राम प्रधानों ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से उन्हें योजनाओं को पारदर्शी तरीके से लागू करने और ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में प्रखंड के कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनि...