गाजीपुर, जनवरी 29 -- देवकली। ब्लाक मुख्यालय परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे ग्राम प्रधानों के अधिकार, कर्तव्य तथा ग्राम प्रधानों की जांच एवं उनको अपने पदों से हटाया जाना विषयक प्रशिक्षण दिया गया। विकास खण्ड अधिकारी जमालुद्दीन अली ने कहा कि गांवों के विकास की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों की है। पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले सुनिश्चित किया जाना चाहिए। निर्माण कार्य मानक के अनुसार ही कराया जाना चाहिए। प्रशिक्षण शिविर में ब्लाक के विभिन्न अंचलों से आए हुए ग्राम प्रधान फेकन सिंह यादव, सुदर्शन यादव, मंसूर आलम, कृपाशंकर कुशवाहा, सपना तिवारी, मनोज बिन्द, राम मूरत यादव, चन्द्रकला सिंह, राजेश यादव, शिवप्रसाद यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, इन्द्रजीत प्रसाद, निरज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

ह...