जामताड़ा, नवम्बर 22 -- ग्राम प्रधानों की लंबित सम्मान राशि शीघ्र भुगतान व किसानों को धान फसल क्षति की भरपाई की मांग को लेकर हुई बैठक जामताड़ा,प्रतिनिधि। अत्यधिक बारिश और कीट प्रकोप से क्षतिग्रस्त हुई खरीफ धान फसल की क्षतिपूर्ति राशि किसानों को अविलंब उपलब्ध एवं ग्राम प्रधानों व उनके सहयोगी परंपरागत प्रतिनिधियों की पिछले वर्ष एवं चालू वित्तीय वर्ष की लंबित मासिक सम्मान राशि का भुगतान की मांग को लेकर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) पबिया में जिला अध्यक्ष अजीत दुबे की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की विशेष बैठक हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू ने किया। वहीं ग्राम प्रधानों के कार्य निष्पादन में गांव स्तर से लेकर विभागीय कार्यालयों में उत्पन्न हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई। इस बैठक में ग्राम प्रधान संघ के प्रमंडल...