हाथरस, नवम्बर 23 -- ग्राम प्रधानों की मदद से ओटीएस का राजस्व का लक्ष्य होगा पूरा -(A) ग्राम प्रधानों की मदद से ओटीएस का राजस्व का लक्ष्य होगा पूरा बिजली अधिकारी ग्राम प्रधानों से लगातार कर रहे वार्ता, बकाया जमा कराने की कर रहे अपील जिले में एक लाख लोगों पर है विभाग का करोड़ों रुपये का बकया, एक दिसंबर से शुरू होगी ओटीएस हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जिले के बिजली विभाग में एक दिसंबर से शुरू होने वाली ओटीएस में राजस्व के लक्ष्य को ग्राम प्रधानों की मदद से पूरा किया जाएगा। बिजली विभाग के अधिकारी ग्राम प्रधानों से वार्ता कर रहे हैं। ग्राम प्रधान बकायेदारों से बकया जमा करने की अपील करेंगे। एक दिसंबर से शुरू होने वाली ओटीएस को लेकर सोशल मीडिया की मदद से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बकायेदारों की सूची एसडीओ बार दे दी गई है। इन बकायेदारेां से भी स...