दुमका, अक्टूबर 5 -- मसलिया, प्रतिनिधि। अंचल सह प्रखंड सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधानों की बैठक ग्राम प्रधान के प्रखंड अध्यक्ष हरिनारायण पंडित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले रांगा गांव के ग्राम प्रधान लखींद्र मरांडी के असामयिक निधन को लेकर सभी ग्राम प्रधानों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। तत्पश्चात बैठक के अध्यक्षता कर रहे हरिनारायण पंडित ने ग्राम प्रधानों को पेशा कानून की जानकारी देते हुए बताया कि पेशा कानून के तहत स्वशासन का अधिकार, ग्राम सभाओं का सशक्ति कारण, भूमि एवं संसाधनों की रक्षा, परंपरा एवं संस्कृति का संरक्षण, विकास कार्य में भागीदारी आदि शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि यह कानून उन आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाता है, जो उपनिवेशिक शासन और विकास प्रक्रियाओं से प्रभावित हुए ...