रांची, नवम्बर 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों और चौकीदारों की बैठक हुई। इमें क्षेत्र की जनसमस्याओं, कानून-व्यवस्था, ग्रामीण विकास की स्थिति और पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं को लागू करने पर चर्चा हुई। बंधु तिर्की ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान के निर्देश दिए। बैठक में आगामी प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर भी खास चर्चा की गई। टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए तैयारी, टीम बनाने, खेल मैदान, सुरक्षा और आयोजन समिति के गठन पर विचार किया गया। बंधु तिर्की ने कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं को खेल से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को सामने लाने का अच्छा मौका है। ग्राम प्रधानों और चौकीदारों ने टूर्नामेंट को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। मौके पर मांडर थाना प्रभारी म...