प्रयागराज, जुलाई 2 -- प्रयागराज। प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भगवतपुर (कौड़िहार द्वितीय) की ब्लॉक कार्यकारिणी की बैठक पीपलगांव में हुई। ब्लॉक के ग्राम प्रधानों, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों, सदस्यों के साथ 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों का मर्जर, 150 नामांकन से कम विद्यालयों में प्रधान अध्यापक का पद न होने वाले शिक्षकों को अन्यत्र पदस्थापन जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रधानों और एसएमसी सदस्यों ने सरकार से हर विद्यालय में प्रधान अध्यापक की तैनाती और स्कूल में एक भी बच्चा होने पर मर्जर न करने की मांग की। जिला अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। ब्लॉक अध्यक्ष मसूद अहमद ने बताया कि इस तरह से विभाग हमारे अध्यापकों के पद समाप्त करते जा रहा है। मंत्री राजेंद्र कनौजिया ने सभी सदस्यों को अभी से अगली रणनीति के लिए एकजुट ...