बलिया, दिसम्बर 30 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। मनरेगा से हुए कार्यों में सात लाख 80 हजार रुपए की अनियमितता के आरोप में पकड़ी थाने की पुलिस ने सोमवार की रात महिला ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी (सचिव) और तकनीकी सहायक के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया है। पंदह ब्लॉक के एसीओ की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस तहकीकात में जुटी है। विकास खंड पंदह के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (एसीओ) मनरेगा विनय कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि नहिलापार (एकइल) निवासी सुधीर कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने इस मामले में डीएम को कार्रवाई का आदेश दिया था। बताया जाता है कि डीएम की ओर से जांच कमेटी का गठन किया गया। इसमें शामिल जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तथा अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने सात बिंदुओं की रिपोर्ट 16 दिसम्बर को...