पीलीभीत, नवम्बर 4 -- पीलीभीत, संवाददाता। मनरेगा के लोकपाल गेंदनलाल वर्मा ने मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाए जाने पर विकास खंड अमरिया की ग्राम पंचायत अड़ौली में 5040 रुपये की रिकवरी कर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव तथा तकनीकी सहायक प्रत्येक से 1680 रुपये वसूल कर मनरेगा खाते में जमा करने की संस्तुति कर जिला कार्यक्रम समन्वयक-डीएम को आदेश किए हैं। एडीओ पंचायत समेत सात कर्मियों पर जुर्माना लगाया गया। विकास खंड अमरिया की ग्राम पंचायत अड़ौली में मनरेगा कार्य अड़ौली नहर से चक्का की हद तक चक मार्ग पर मिट्टी कार्य में तीन मास्टर रोल 960, 961 तथा 962 जारी कर सभी मास्टर रोल पर एक जैसा फोटो अपलोड किया गया, जो वित्तीय अनियमितता का प्रतीक है, जिसकी जांच रिपोर्ट लोकपाल मनरेगा ने खंड विकास अधिकारी अमरिया से मांगी। खंड विकास अधिकारी ने ...