जमशेदपुर, फरवरी 27 -- पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्राम प्रधान, ग्राम सभा प्रधान, घटवाल, तावेदार, दिउरी सहित अन्य के मासिक सम्मान राशि के भुगतान के लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को दो करोड़ 21 लाख 79 हजार रुपए का आवंटन भेजा है। जिन्हें सम्मान राशि मिलेगी उनमें मुंडा, मानकी, डाकुवा, परगणैत, पराणिक, जोगमाझी, कुड़ाम, नायकी, गोड़ैत, मूल रैयत, पड़हा और राजा भी शामिल हैं। राज्य सरकार ने पूर्वी सिंहभूम के साथ-साथ दुमका व गोड्डा जिला के लिए भी आवंटन जारी किया है। दुमका को दो करोड़ जबकि गोड्डा को एक करोड़ रुपए का आवंटन दिया गया है। लंबे समय के बाद सरकार ने इन सभी के मद में आवंटन जारी किया है। साथ ही निर्देश दिया है कि माह वार भुगतान के लिए बिल प्रस्तुत किया जाए। दो से छह हजार तक मिलेगी सम्मान राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मानकी, परगणैत, को 6-6 हजार, ...