सहारनपुर, अगस्त 28 -- चिलकाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फिरोजाबाद के भाजपा समर्थक गांव पाजबागर के ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के भाजपा नकुड़ विधायक का बहिष्कार कर गांव के बहार नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी का ग्राम पाजबांगर में प्रवेश निषेध है का बैनर लगाया है। बुधवार की दोपहर चिलकाना क्षेत्र में भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले ग्राम पंचायत फिरोजाबाद के ग्राम पाजबांगर के लोगों द्वारा अचानक नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी का बहिष्कार करते हुए गांव के बाहर मंदिर वाले चौक पर नकुड विधायक का बहिष्कार करते हुए उनके खिलाफ गांव में प्रवेश निषेध का बैनर हाथों में लेकर आपकी अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ नारे लगाए तथा इस बैनर को गांव के बाहर लगा दिया गया है।गांव के लोगों का आरोप है कि उनका गांव पूरी तरह से भाजपा पार्टी समर्थक है लेकिन उनका आरोप है कि भाजपा विधा...