झांसी, मार्च 3 -- झांसी, संवाददाता बायोगैस सयंत्रों का भूमिपूजन ग्राम पलिंदा में हुआ। गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता मौजूद रहे। यहां ग्रामीणों को 15 सेट ड्रम के बांटे। योजना के तहत 50 ग्रामीणों ने आवेदन पत्र भरे थे, जिसमें से पहले चरण में 15 ग्रामीणों को ड्रम सेट दिए गए हैं। अब तक कुल 30 ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिल चुका है। श्याम बिहारी जी ने बताया कि जल्द ही बाकी किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना से किसानों को उनके कृषि कार्यों में आसानी होगी और साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। गौ सेवा आयोग श्याम बिहारी ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक खेती की दिशा में भी मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके अलावा, क्लस्टर योजना के तहत 50 किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए एक समूह (क्लस्ट...