बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। ग्राम पंचायत हजारा क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने का मामला सामने आने के बाद । ग्राम पंचायत सचिव ने थानाध्यक्ष उसावां को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत हजारा में तैनात ग्राम पंचायत सचिव नेम सिंह ने बताया कि वह 1 जुलाई 2025 से यहां कार्यरत हैं। उनकी तहरीर में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्ति फर्जी तरीके से उनके नाम से प्रमाण पत्र तैयार कर रहा है, जो पूरी तरह अवैध हैं। सचिव ने पुलिस को प्रमाण पत्रों की प्रतियां और अन्य साक्ष्य सौंपते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस का कहना है कि सचिव की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और...