चतरा, जुलाई 6 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी पंचमुखी चौक के समीप शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर संतृप्ति शिविर का विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर पंचायत से भारतीय स्टेट बैंक पत्थलगड्डा के कई ग्राहक जुटे। इस शिविर का आयोजन,सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर सभी योग्य लोगों तक पहुंचाया जा सके इसके लिए किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि कोई भी योग्य लाभुक या व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, और जिससे भविष्य में लोग योजनाओं का लाभ ले सके। वहीं एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह शिविर विभिन्न सरकारी वित्तीय समावेशन योजनाओं और बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित नामांकन और सेवाओं के लिए है, जिनमें विभिन्न प्रकार के योजनाएं शामिल है। पहल...