संभल, सितम्बर 20 -- ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभा को मंच देने और निखारने के उद्देश्य से प्रदेश में नई पहल शुरू हुई है। इस योजना के तहत अब ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर भी मिलेगा। जिला क्रीड़ाधिकारी प्रमिला भारती ने बताया कि जिले में ग्राम स्तर से ब्लॉक स्तर तक विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इन स्पर्धाओं में विजेता खिलाड़ी और टीमें आगे बढ़ते हुए सांसद खेल स्पर्धा के तहत तहसील और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी। जिला स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सांसद खेल महोत्सव में आयोजित राज्य व राष्ट्रीय स...