संभल, अक्टूबर 6 -- अब गांव-गांव के युवा खेल के मैदानों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अंचलों में छिपी खेल प्रतिभाओं को सामने लाने और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इस पहल के तहत ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। योजना का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना है, बल्कि गांव के युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना भी है। जिला क्रीड़ाधिकारी प्रमिला भारती ने बताया कि जिले में सबसे पहले ग्राम पंचायत स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा आयोजित की जाएगी। ग्राम स्तर पर चयनित खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। वहीं ब्लॉक स्तर से विजेता खिलाड़ी आगे सांसद...