रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंहनगर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की तस्वीर नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्पष्ट हो गई है। जिले के सातों विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 939 पदों में से 733 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन गई है, जबकि 109 पदों के लिए 226 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन पदों पर मतदान के लिए 85 केंद्र बनाए गए हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचास्थानी) शेखर चन्द्र पांडे ने बताया कि खटीमा, सितारगंज, रुद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर, काशीपुर और जसपुर विकासखंडों में उप चुनाव होना है। उप चुनाव के लिए कुल 1,156 नामांकन दाखिल हुए थे। जांच के दौरान इनमें से 1,038 नामांकन वैध पाए गए, जबकि 118 नामांकन निरस्त कर दिए गए। विभिन्न खंडों में 79 अभ्यर्थियों ने अपने पर्चे वापस ले लिए, जिसके चलते कई...