हल्द्वानी, नवम्बर 13 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड की त्रिस्तरीय पंचायतों में लंबे समय से खाली पड़ी ग्राम पंचायत सदस्य की सीटें को उपचुनाव में भी भरना मुश्किल दिख रहा है। गुरुवार को नामांकन पत्र खरीदने का अंतिम दिन होने के बावजूद 106 सीटें खाली रह गईं, जिस कारण नामांकन पत्र खरीदने का एक दिन बढ़ा दिया गया है। हल्द्वानी विकासखंड में 230 रिक्त पड़ी वार्ड मेंबर सीटों के लिए गुरुवार को सिर्फ 32 नामांकन पत्र बिके, जबकि बुधवार को 92 प्रपत्र बिके थे। निर्वाचन अधिकारी और बीडीओ तनवीर असगर ने बताया कि 106 सीटों पर नामांकन पत्र नहीं बिकने के कारण शुक्रवार को भी नामांकन पत्र खरीदकर जमा करने की छूट दी गई है। 15 नवंबर को नामांकन की जांच और 16 नवंबर को नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...