नैनीताल, नवम्बर 11 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं। नैनीताल जिले में आठ ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्य की 2259 रिक्त सीटों पर चुनाव कराया जाएगा। 20 नवंबर को मतदान व 22 को मतगणना घोषणा होगी। मंगलवार को आयोग ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव इसी साल जुलाई में दो चरणों में सपन्न हुए थे। नैनीताल जिले में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों के सभी पदों पर चुनाव कराए गए। जबकि, ग्राम पंचायतों की कुल 3848 सीटों में से 202 में ही प्रत्याशी चुनाव लड़े थे। 1387 पदों पर एकल नामांकन के चलते निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। वहीं, 2259 सीटें रिक्त रह गई थीं। जिसके चलते कोरम पूरा न हो पाने के कार...