बस्ती, सितम्बर 26 -- बस्ती। ग्राम पंचायत सदस्यों का बैठक भत्ता दूसरे के खाते में भेज कर निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। सदस्यों ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। गौर के पैकोलिया मुस्लिम ग्राम पंचायत के सफिया खातून, संदीप, नेबूलाल ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत व सीएम पोर्टल पर दिए शिकायती किया है। इसके अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी राम रोहित और ग्राम प्रधान अजमत अली पर आरोप लगाते हुए कहा कि सदस्यों के बैठक भत्ता का भुगतान किसी अन्य खाते में करके धन निकाल लिया गया है। सदस्यों के बैंक खाते में बैठक भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि ग्राम पंचायत सदस्यों का भत्ता सीधे खाते में भेजने का नियम है। ग्राम पंचायत अधिकारी राम रोहित ने बताया कि शिकायतकर्ताओं का बैठक भत्ता अभी नहीं निकाल गया है। बैंक खाता और आधार मि...