विकासनगर, नवम्बर 20 -- पछुवादून में बुधवार को पंचायतों के उप चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। हालांकि, चकराता और कालसी ब्लॉक में अभी भी ग्राम पंचायत सदस्यों के कुल 37 पद रिक्त रह गए हैं। गुरुवार को विकासनगर ब्लॉक में सात ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हुआ, जिसके लिए छह पोलिंग बूथ बनाए गए थे। जबकि, 69 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। देर शाम सभी विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। सहसपुर ब्लॉक तीन ग्राम पंचायत सदस्यों के मतदान के लिए दो पोलिंग बूथ बनाए गए थे। चकराता ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों के 266 पद रिक्त रह गए थे। जिनमें से उप चुनाव के तहत 242 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जबकि 24 पद अभी भी रिक्त रह गए हैं। कालसी ब्लॉक में मुख्य चुनाव के दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों कुल 793 में से...