शामली, जुलाई 2 -- गोगवान के ग्राम पंचायत सदस्यों को लगभग पांच वर्षों से सचिव ने बैठक का भुगतान नहीं दिया। सचिव ने एडीओ पंचायत के आदेशों को भी दरकिनार कर दिया। सदस्यों ने सचिव पर हठधर्मिता के आरोप लगाए। मामले में एडीओ पंचायत ने पुन: सचिव को नोटिस जारी किया है। पिछले दिनों जुल्फकार, हुस्न व नदीम आदि ने एसडीएम को शिकायत की थी। बताया था कि वह ग्राम पंचायत गोगवान के सदस्य है। आरोप था कि पिछले लगभग पांच वर्षों से ग्राम पंचायत सचिव द्वारा निर्धारित बैठक का रुपया नहीं दिया गया। एसडीएम ने ब्लॉक के अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद 31 मई 2025 को एडीओ पंचायत ने ग्राम पंचायत सचिव निशांत बालियान को नोटिस जारी किया था तथा शासनादेश के अनुसार ग्राम के निर्वाचित सदस्यों को पांच वर्षों से निर्धारित बैठक का भुगतान कराते हुए सू...