पीलीभीत, सितम्बर 23 -- पीलीभीत। मनरेगा के लोकपाल ने श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाने के मामले में ग्राम पंचायत सचिव समेत चार लोगों पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया है। इस बारे में डीएम को पत्र भेजा गया है। विकास खंड बरखेड़ा की ग्राम पंचायत भीकमपुर उर्फ परानपुर के गांव बरखड़ा निवासी यशपाल ने शिकायत की थी कि उसकी ग्राम पंचायत में श्मशान भूमि के चारों ओर खाई खुदान कार्य में ग्राम प्रधान और ग्राम रोजगारसेवक ने श्रमिकों की फर्जी हाजिरी लगाकर एनएमएमएस किया, जिसकी रिपोर्ट मनरेगा लोकपाल ने खंड विकास अधिकारी बरखेड़ा से मांगी, जो निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट को देखने के बाद पता चला कि उक्त कार्य पर जारी मस्टर रोल में बदल-बदल कर एक मस्टर रोल के श्रमिकों को लगाया गया है, जो मनरेगा अधिनियम 2005 के अंतर्गत दंडनीय है। हालांकि किसी...