मथुरा, दिसम्बर 1 -- शासन के आदेश पर ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ की संयुक्त समिति ने ऑन लाइन उपस्थिति के विरोध में सोमवार को राजीव भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना को ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए आगामी आंदोलन की रणनीति के बारे में जानकारी दी। ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष सियाराम गौतम और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने बताया कि संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि वे किसी भी कीमत पर पंचायत घर पर आनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करायेंगे। इसके विरोध में सोमवार से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर जिले सभी ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी सरकारी काम काज करेंगे। पांच दिसंबर को ब्लॉक मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विक...